बरेली। रामनगर के प्राथमिक विद्यालय ढिलबारी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आंवला यूपी जिला अधिकारी और राम मौजूद रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। एसडीएम एन राम ने बच्चों को बताया कि सभी रास्ते शिक्षा के द्वारा ही खुलते हैं इसलिए सभी बच्चों को खूब मन लगाकर प्रतिदिन विद्यालय जाकर पढ़ाई करनी है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है साथ ही बताया कि सभ्य समाज का निर्माण विद्यालय से ही शुरू होता है इसके लिए अभिभावकों को भी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना है। मुख्य अतिथि ने खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को मेडल पहनकर पुरस्कृत भी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि के साथ ही विद्यालय से आत्मीयता, बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना विकसित करने तथा विद्यालयी गतिविधियों में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों को आउट ऑफ स्कूल होने से रोकने के उद्देश्य से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तोरपाल मौर्य ने की। कार्यक्रम का संचालन यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशिकांत संत, दुर्गाप्रसाद, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, उम्मेहनी, रति शर्मा के सहयोग से किया गया। इस मौके पर पवन दिवाकर राघवेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रामकिशन मौर्य, धर्मेंद्र वर्मा, सत्यार्थ पाराशरी, प्रदीप कुमार वर्मा, अंकित कुमार,नीरज कुमार विक्रम,असीम कुमार, ब्रजेश कुमार,बिंदेश्वरी शाक्य, देवर्षि वर्मा, इत्यादि मौजूद रहे।