बरेली। थाना बहेड़ी के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए आईजी और एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि 22 दिसम्बर 2024 को प्रार्थनी का आरोप है सुबह 10 बजे के करीब घर मे अकेली थी तभी पड़ोस की गली में रहने वाला युवक घर में घुस आया और तमंचा के बल पर निवस्त्र कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। आरोपी ने पीड़िता को बिस्तर पर गिराया ओर अश्लील हरकते करता रहा शोर मचाने पर छोड़ दिया। किसी को बताने पर कहीं मुँह दिखाने लायक न छोड़ने की बात कही। और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि शिकायत पर आरोपी को पुलिस पकड़कर थाने ले आई और साठगांठ कर छोड़ दिया। जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए व 23 दिसम्बर को आरोपी के साले एकत्रित होकर घर मे घुस आए और मारपीट की पीड़िता ने बताया कप्तान को भी शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई अब आईजी को शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।