बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने गन्ना से ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि थाना फरीदपुर क्षेत्र गांव उलेता पुर निवासी 50 वर्षीय तेजपाल पुत्र गिरधर लाल अपने भतीजे के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर द्वारककेश चीनी मिल के लिए लेकर जा रहे थे। रास्ता में गांव पचौनी के पास चीनी मिल से कुछ दूर पर ट्रैक्टर चालक लघुशंका के लिए नीचे उतरा तभी तेजपाल भी ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतरकर खड़ा हो गया। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी , जिस कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और पास में खड़े तेजपाल को अपनी चपेट में लिया। इस घटना में तेजपाल की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी अनार कली और दो बेटों को पीछे छोड़ गया है। फरीदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।