सहसवान – सिविल लाइन से एसआई अमर सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान एक दर्जन से अधिक बाइक सवारों के कटे चालान नगर के मो0 शहवाजपुर चौराहे पर सिविल लाइन से आए एसएसआई अमर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनो को चेक कर चालान काटे कई वाहन चालकों से सम्मन शुल्क वसूल की कई सभी वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि बिना मास्क लगाए अपने घरों से न निकले बेबजह घूम रहे शोहदों की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई कई वाहन चालकों हिदायत देकर छौड़ दिया । पुलिस ने हिदायत दी कि कोरोना महामारी के चलते नियमो का पालन करें अनावश्यक न घूमे ज्यादा भीड़ न लगाएँ । शहवाजपुर चौराहे पर लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान से वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया । इस मौके पर हेड कां0 राशिद हुसैन ,कां0 राहुल कश्यप, रिंकेश ,फोजी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।