सहसवान । युवाओं के लिए मिसाल है विधवा महिला करीब तीस साल पूर्व हो चुकी है पति की मौत बीड़ी सिगरेट नमकीन के पाउच बेचकर कर रही है अपना गुजारा प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाकर लाभांवित कराने का दावा कर रही है, परंतु अभी भी गरीब बुजुर्ग विधवा महिला पिन्नी की छत के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर है । बारिश और धूप से बचने के लिए गरीब को विधवा को पन्नी का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर के मोहल्ला नवादा निवासी महाराज बेगम पत्नी स्व0 इसलाम के पति की मौत करीब तीस वर्ष पूर्व मौत हो गई जिनके केवल ही पुत्री थी जिसे पति की मौत के बाद विधवा महाराज बेगम ने बड़े प्यार से पाल पोस कर बड़ा किया और महनत मजदूरी कर उसके हाथ पीले किए मोहल्ला नवादा मे पिन्नी की छत के नीचे रह रही विधवा महिला नमकीन के पाउच बीड़ी सिगरेट बेचकर अपना पालन पोषण कर रही है । पंजाब नेशनल बेंक के सामने पेड़ के नीचे सुबह टाट की बोरी बिछाकर शाम तक अपनी दुकान चलाती है । लेकिन कभी किसी के आगे हाथ नहीं फेलाया,गोरतलब बात यह कि हर अधिकारी की गाड़ी इधर से निकलती है लेकिन इस विधवा पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है सरकारी योजनाओं के नाम विधवा का राशन कार्ड तक नहीं बना सेकड़ों चक्कर सप्लाई ओफिस लगाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ । क्षेत्र में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला लेकिन ये उससे भी वंचित हैं। पुराने कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। आवासों का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक चुकी है । लेकिन इस महिला ने हिम्मत नहीं हारी टाट की बोरी पर पेड़ के नीचे बेठकर नमकीम ,बिस्किट ,बीड़ी सिगरेट बेचकर पचास ,सौ रुपए की मजदूरी कर लेती है उसी से अपना पालन पोषण कर रही है । अभी तक किसी समाजसेवी तक ने मदद को हाथ नहीं बढ़ाए ।