बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव करेली निवासी महिला के परिवार पर हमला कर दिया महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव करेली की रहने वाली घायल महिला ओमा देई पत्नी स्वर्गीय दिनेश ने बताया की उसके पड़ोस के रहने वाले नन्हें के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है शनिवार की सुबह शाहीन पति नन्हें उसके बेटे अल्ताफ , मोनिस,बेटी अलीवा ने लाठी डंडा और पथराव कर दिया जिसमें ओमा देई , पप्पू ,साधना पर हमला कर दिया जिसमें ओमा देई गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायलों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । ओमा देई ने कहा कि एक महीने पहले पड़ोसियों से लड़ाई हो गई थी तब से पड़ोसी रंजिश मानने लगे है आज हम लोगों पर हमला कर दिया।