बरेली। राशन कार्ड न होने की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगो को आज आकाश पुरम वार्ड नंबर 43 की पार्षद पूनम राठौर, पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर द्वारा लगभग 65 लोगों का राशन कार्ड बनवाये गए।इन सभी राशनकार्ड धारकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के कर कमलो द्वारा वितरित किये गए। राशन कार्ड प्रकार कार्ड धारकों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार इसी तरह से हर घर परिवार में खुशहाली देना चाहती है इसलिए सरकार नई से नई योजना लाकर भारत के प्रत्येक नागरिको को समृद्धि शाली और आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर ने बताया कि हमारे क्षेत्र में राशन कार्ड की समस्याओं से काफी समय से लोग परेशान थे जिसको लेकर हम सभी लोग कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही हमारी समस्या को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी से बात कर हमारे सभी राशन कार्ड बनवाने में क्षेत्रीय लोगों की मदद की, पार्षद पूनम राठौर ने कहा कि हम और हमारी क्षेत्रीय जनता आपका आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर कांड विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया बृजेश मिश्रा रोहित राकेश पार्षद पूनम राठौर चंद्रपाल राठौर ओम प्रकाश चरन सिंह सोनकर मुनीष गुप्ता मुनेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।