बरेली । सीबीगंज क्षेत्र के गांव घूंसा में सड़क न होने से क्षेत्र वासियों को निकालने में हो रही परेशानी को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने गरीब शक्ति दल के जिला महामंत्री सोनू कश्यप के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। सोनू कश्यप ने बताया थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव घूंसा में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है गांव के लोगों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गांव की सड़क न होने से कई लोग गिर- गिर कर घायल हो चुके हैं बरसात में लोग गिर जाते हैं स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है गांव घूंसा की नहर किनारे की सड़क बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व ब्लाक के उच्च अधिकारियों से मौखिक शिकायतें कई बार की जा चुकी है विधायक सांसद से मिलकर समस्या को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सड़क के अभाव में ग्रामवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। ज्ञापन देने वालों में अफजाल, यासीन , नासिर हुसैन , मोहम्मद रफी , मोहम्मद युनुस, कंचन , पप्पू आदि मौजूद थे।