बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली एवं श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 18 वर्षों से निरन्तर विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम 15 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार सक्सेना, जिलाध्यक्ष, प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बताया कि हमारे उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर. के. सिन्हा पूर्व सांसद राज्यसभा, वन एवं पर्यावरण मंत्री, उ.प्र. सरकार डॉक्टर अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि संजीव वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव महापौर नगर निगम, गोरखपुर,स्वामी सच्विदानन्द पशुपति श्री चित्रगुप्त पीठ, वृन्दावन, बलदाऊ जी श्रीवास्तव , डॉक्टर सतीश कुमार , मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। सक्सेना ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में 350 युवक-युवतियों के बायोडाटा बरेली, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड आदि स्थानों से प्राप्त हुए हैं। यह संस्था की बड़ी उपलब्धि है। पिछले वर्ष हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग 220 रिश्ते तय हुए है। इस सम्मेलन में देश भर के गणमान्य चित्रांश कायस्थ पहुंचेंगे।कार्यक्रम के प्रथम चित्रांश समागम, द्वितीय सत्र में सम्मान समारोहव तृतीय सत्र में वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं लकी ड्रा का आयोजन होगा। प्रेसवार्ता के दौरान अनूप कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, रिकेश सौरखिया, रवि जौहरी, पंकज सक्सेना, संदीप सक्सेना ‘गुड्डू’, कमलेश सक्सेना, दीपक सक्सेना, कमल भारती, अशोक सक्सेना, सुधीर सक्सेना, सत्य प्रकाश, विकास चित्रांश, रुपम जौहरी, प्रियांक सक्सेना, नीतिश सक्सेना, व महिला संभाग से प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, नीलम रानी, अलका सक्सेना, प्रांजल सक्सेना, मनोजकुमार सक्सेना,आदि चित्रांश बन्धु मौजूद रहे।