बरेली। नवाबगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक पिछौडा में स्थित साबिर की बगिया से जुआ खेलते हुये 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें मोहम्मद हामिद पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम मिलक पिछौडा थाना नवाबगज , सौरभ पुत्र उमाचरण निवासी ग्राम मिलक पिछौडा थाना नवाबगंज , मौजम खां पुत्र गुलशेर खां निवासी ग्राम मिलक पिछौडा थाना नवाबगंज , रुस्तम पुत्र बालकराम निवासी ग्राम मिलक पिछौडा थाना नवाबगंज , मोहम्मद ताहिर पुत्र सुल्तान खां निवासी ग्राम मिलक पिछौडा थाना नवाबगंज , वाजिद पुत्र अहमद शेर निवासी ग्राम मिलक पिछौडा कस्बा व थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 3560 रूपये नगद बरामद किए। सभी गिरफ्तार 6 जुआरियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक, उनि राजकुमार गौतम, उनि योगेश कुमार,कांस्टेबल अनुज सम्मोनिया , विकास कुमार मौजूद थे।