बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन के तत्वाधान में उपजा प्रेस क्लब सभागार में नववर्ष 2025 के आगमन के अवसर पर अपनी संस्था की प्रमुख पत्रिका राष्ट्र जागरण के विमोचन से पूर्व आज राष्ट्र जागरण पत्रिका के कवर पेज का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया । पत्रिका के संपादक सौरभ शर्मा ने सर्वप्रथम माता सरस्वती के समझ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम में आए अतिथि संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना , रतन शर्मा एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, कार्यक्रम अध्यक्ष अमित शर्मा संजू भैया ने मंच से पत्रिका के कवर पेज का विमोचन किया । मंच पर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंजीत सिंह नागपाल , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना, जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर इस दौरान पत्रिका के संपादक सौरभ शर्मा ने बताया कि राष्ट्र जागरण पत्रिका में संगठन द्वारा वर्ष भर में किए मुख्य कार्यक्रम का समायोजन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्र जागरण युवा संगठन के मुख्य पद अधिकारी , राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य पद अधिकारी एवं महिला मोर्चा के साथ सभी को निम्न स्थान दिया गया है। आगामी कार्यक्रम की जानकारी आदि दी जाएंगी। पत्रिका समाज और युवाओं को जागरूक करेगी। इस दौरान कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय, पंकज मिश्रा, नितेश शर्मा, गिरीश कपूर, आमोद शर्मा, संजू भाटिया, विमल भारद्वाज, आयुष गुप्ता, दुष्येंद्र सिंह, महिला मोर्चा से आरती गुप्ता, परमेंद्र कौर, परमजीत कौर, गीता दोहरे, सुमन भाटिया, राधा, नूपुर शर्मा, अर्चना, मोनिका, सुरभि चौहान, डिंपल, पंकज पाराशरी, लवलीन कपूर, मनोज शर्मा, सुशील भास्कर , शानू काजमी, कपिल आदि लोग मौजूद रहे।