बिजली के अभाव में सूख रही है फसलें बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर के किसानों ने आज सोमवार को बिजली कटौती को लेकर नागरझूना स्थित बिजलीघर पंहुचकर पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों से शीघ्र बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की है। किसानों को संबोधित करते हुए सोवरन सिंह शाक्य कहा कि गांव समेत क्षेत्र में इन दिनों बिजली की जमकर कटौती की जा रही है। जिसके कारण खेतों में खड़ी मक्का और बाजरा, मैंथा की फसलें सिंचाई के अभाव में सूखती जा रही है। वहीं विभाग गर्मी के साथ बिजली की कतौटी को बढ़ाता जा रहा है। हरिओम शाक्य ने कहा कि बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन पक्षपात करते हुए उनके गांव की लाइन को काटकर अन्य गांवों की सप्लाई चालू कर देते है। उन्होने कहा कि गांव के अंदर भी रात को बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जा रही है। जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। उसमें भी लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उन्होने कहा कि विभाग ने शीघ्र अघोषित बिजली कटौती को बंद किया तो क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस मौके पर कई किसान मौजूद रहे।