प्रांतीय आह्वान पर कांग्रेसियों ने दिया डिजीटल धरना बिल्सी। आज सोमवार को काँग्रेस के प्रांतीय आह्वान पर नगर काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए डिजिटल धरना दिया। जिसको संबोधित करते हुए नगराध्यक्ष अजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के एक भाजपा मंत्री ने अपने भाई को अवैध तरीके से सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति करा दी और पोल खुलने पर नौकरी से इस्तीफा दिला दिया। सरकार को इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार जाँच कराकर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मंत्री को अपने पद से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जिला सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छिपाने में लगी हुई है। प्रदेश में हाल ही हुए पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेशभर में ड्यूटी में लगे करीब 1600 से अधिक शिक्षकों की कोरोना से संक्रमित होकर मौत हो गई। जिनका आंकड़े छिपाते हुए सरकार बहुत कम दिखा रही है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। ब्लॉक अध्यक्ष अनुग्रह सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है तब तक छात्रों की कोई भी परीक्षा नहीं करानी चाहिए। कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद ही सरकार को इसका निर्णय लेना चाहिए। इसके अलावा अभिभावकों को आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों की स्कूल की फीस माफ़ करनी चाहिए।