एसडीएम ने वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरुक

31BDN-52

बिल्सी। एसडीएम आरबी सिंह ने आज सोमवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों में चल रहे वैक्सीनेशन के कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर में वहीं लोगों को ज्यादा मौते हुई है जिनके कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। जिन लोगों के वैक्सीन लगी हुई थी। वह संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से
स्वस्थ हो गए है। इस​लिए को लोगों को कोरोना को अभी हल्के में लेना नहीं चाहिए। उन्होने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के वैक्सीन नहीं लगी है। वह शीघ्र पहली खुराक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवा ले। उन्होने कहा कि विभाग की टीम भी कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए लगातार जागरुक कर रही है।