बदायूँ। महात्मा ज्योतिबा रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई । उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा परीक्षा को पूर्णतः नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए नियुक्त राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें किसी भी प्रकार की नकल सामग्री और अनियमितता नहीं पाई गई । डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने अपने नेतृत्व में गठित औचक निरीक्षण टीम के सदस्य डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ सतीश सिंह यादव के साथ नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जहां पर नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा देखने को मिली। उसके बाद टीम शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंची। जहां पर केंद्राध्यक्ष डॉ राजधन के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन किया जा रहा था। डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने जनपद के सभी परीक्षा केंद्र केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया है कि परीक्षा कक्ष के सभी सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ चालू हालत में रखे जाएं। किसी भी दशा में परीक्षार्थी और कक्ष परिप्रेक्षक के पास मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की डिजिटल डिवाइस नहीं होनी चाहिए।