बरेली। समाजसेवी नदीम शमसी ने जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा से शिकयत की है । समाजसेवी नदीम शमसी ने बताया ऑर्थो सर्जन ने लगभग 3 महीने पहले विधवा महिला सईदा पति स्वर्गीय हमीद निवासी शाहाबाद के हाथ का ऑपरेशन 8,000 रुपए लेकर किया था ऑपरेशन के बाद से जख्म ठीक नहीं हुआ सईदा की बेटी गिजाला ने दोबारा जिला अस्पताल में अपनी माता को भर्ती कराया आज ओटी में ले जाने से पहले डॉक्टर दिनेश कुमार ने 4,000 रुपए मांगे मरीज की बेटी गजल ने समाजसेवी नदीम शम्सी को फोन करके बुलाया समाजसेवी नदीम शमसी व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल ने सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा से शिकायत की बुधवार को डॉक्टर ने 2,000 रुपए फिर ले लिए और 2,000 रुपए और मांग रहे हैं। सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने फोन करके डॉक्टर की फटकार लगाई। उसके बाद डॉक्टर दिनेश कुमार ने उनकी बेटी को रुपए वापस दिए समाजसेवी नदीम शम्सी ने कहा कुछ डॉक्टर सरकार की बदनामी कराने पर तुले हुए हैं। सरकार ने इन्हें मरीजों की सेवा करने के लिए जिला अस्पताल में भेजा है। ऐसे रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट कुछ डॉक्टरों की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से की जाएगी।