बरेली। खेत से वापस लौट रहे किसान को सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला निवासी 43 वर्षीय किसान सुरेंद्र सिंह पुत्र जेमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिला अस्पताल में मौजूद उनके घर वालों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह सुबह अपने खेत की रखवाली करने गए थे जहां से आज सुबह साइकिल से अपने घर वापस लौटते समय नल नगरिया चौराहा पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल फरार हो गई सूचना मिलने पर पहुंचे घर वाले घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।