बरेली । एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर खंडेलवाल कॉलेज बरेली के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. कल्पना, ले. रचना, डॉ. सविता सक्सेना, और समस्त एनसीसी कैडेट्स ने हार्टमैन के पास स्थित काशीधाम वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के बीच इस महत्वपूर्ण दिन को मनाया। इस आयोजन के तहत, कैडेट्स ने वृद्धजनों को उनके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं, फल, बिस्कुट और अन्य जरूरी सामान वितरित किए।इसके साथ ही, कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गाने, नृत्य, और कविताएँ शामिल थीं। वृद्धजन भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए और विद्यार्थियों के साथ नृत्य किया तथा गाने प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम एनसीसी के उद्देश्य, यानी सेवा भावना और सामूहिक कर्तव्य की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने सभी कैडेट्स को इस कार्य का उद्देश्य बताते हुए कहा, “हमारा परम कर्तव्य है कि हम सभी की सेवा करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यह कार्य हमें न केवल सेवा का महत्व सिखाता है, बल्कि एकता, अनुशासन और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी मजबूत करता है।”कार्यक्रम के अंत में वृद्धजनों ने विद्यार्थियों को भावुक होकर आशीर्वाद दिया और यह वादा किया कि वे हमेशा कॉलेज के छात्रों का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह, प्रवक्ता डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. सविता सक्सेना और एनसीसी अधिकारी ले. रचना ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उन्हें इस नेक कार्य के लिए सराहा।