बरेली। बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला सतीपुर निवासी पिंकी पत्नी विजेंद्र कश्यप ने ससुरालियो से प्रताड़ित होकर मुख्यमंत्री और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पिंकी का आरोप है कि पति विजेन्द्र कश्यप वजह मारपीट करता है। उसके इस काम में जेठ विनोद कश्यप व धर्मवीर कश्यप, कल्लू कश्यप और सास गंगा देई सब लोग मिलकर पिंकी के साथ मारपीट करते हैं और उसे घर से निकालने की धमकी देते हैं और घर में नहीं रहने देना चाहते हैं। पिंकी का कहना है कि आये दिन मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और ऐलानिया कहते हैं कि अगर तू घर छोड़कर नहीं गयी तो तुझे जान से मार देंगे। दिनांक 19 नवंबर को समय करीब शाम 8:00 बजे उपरोक्त सभी लोगों ने प्रार्थिनी को डराने व धमकाने की नियम से मारपीट कर व गाली-गलौज कर 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाकर प्रार्थिनी को डराते व धमकाते और मारपीट करते। प्रार्थिनी को डर है कि उपरोक्त सभी लोग प्रार्थिनी को कभी भी जान से मार देंगे। पिंकी ने मुख्यमंत्री और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।