मदर्स पब्लिक स्कूल के संस्कृति समारोह में मेधावियों का किया गया सम्मान
बदायूँ।।उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को संस्कृति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव, सुनैना यादव तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ आशुतोष प्रिय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया तथा छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसके बाद अतिथियों तथा अभिभावकों के स्वागत में वेलकम डांस प्रस्तुत करके छात्राओं ने सभी को भाव विभोर कर दिया। जहां एक ओर नारी सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए छात्राओं द्वारा ‘वूमेन एंपावरमेंट’ पर भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाते हुए ‘फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया’ डांस की प्रस्तुति ने सभी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। किंडर गार्डन के बच्चों के द्वारा मिकी मिनी का जादू दिखाया गया। छात्राओं ने माता-पिता के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने हेतु ‘लव फॉर पेरेंट्स’ थीम पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को भावुक कर दिया। स्कूली छात्राओं के द्वारा राजस्थानी सभ्यता को दर्शाने के लिए कठपुतली नृत्य, भारतीय सैनिकों की सराहना के लिए ‘ट्रिब्यूट टू शोल्जर’ नाटक प्रस्तुत किया गया। क्लासिकल डांस की प्रस्तुति में तो समारोह में चार चांद ही लगा दिए।
इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और अतिथियों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। इसके पश्चात सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा समारोह को सफल बनाने के लिए छात्राओं के प्रयासों की सराहना भी की गई।
मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों को इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। ऐसे सांस्कृतिक और मनोरंजन भरे आयोजन से बच्चों में नैतिक मूल्यों और अनुशासन का विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव ने स्कूल की प्रधानाचार्या और अध्यापकों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सभी बच्चों को समान अवसर मिलना चाहिए, इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले, वोट ऑफ थैंक्स तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।