उझानी। कृषि उत्पादन मंडी समिति में चल रहे यूपीएस.एस. गेहू क्रय केद्र पर किसान की गेहू की खरीददारी की जा रही थी वही आर.एफ.एफ.सी गेहू क्रय केंद्र पर तौल नही चल रही थी वही बोरा का स्टाक लगा था। आरएफएफसी गेहू क्रय केद्र इंचार्ज पर बिचैलिया हावी है वही किसानों से सौ रूपयें से लेकर एक सौ बीस रूपयें प्रति कुंतल के हिसाव से किसान से बसूले जा रहे है। वही किसान का कम बिचैलियों का माल अधिक खरीदा जा रहा है ग्रामीण स्तर पर लगे सेंटरों से माल सीधा ट्रक से लोड होकर आता है और सेंटर पर उतार हो जाता है। वही सेंटर इंचार्ज कुमार सेंटर से नदारत थे सेंटर राम के नाम पर लक्ष्य की प्राप्ति के ओर अग्रसर है। उधर यही आलम कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्र का है। यूपी एस.एस. गेहूं क्रय केंद्र पर वास्तव में किसान की तौल की गई। यूपीएसएस इंचार्ज मनोज त्रिपाठी ने बताया कि कुल लक्ष्य 20 हजार कुंतल का था जिसमें शनिवार तक 16 हजार 9 सौ 59 किग्रा की खरीद की जा चुकी है।