बदायूं। परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 50 रोडवेज बसें लगाई जाएंगी। इनमें 10 बसें नियमित हैं और 40 दिल्ली-बदायूं रूट पर चलने वाली रहेंगी। बदायूं से मेले तक का किराया 45 रुपये निर्धारित किया गया है। दिल्ली रूट की हर बस एक चक्कर मेले का जरूर लगाएगी।परिवहन निगम की ओर से ककोड़ा मेले में 50 रोडवेज बसें लगाई गईं हैं। इनमें 10 बसें नियमित हैं और 40 दिल्ली-बदायूं रूट पर चलने वाली हैं। बदायूं से मेले तक का किराया 45 रुपये निर्धारित किया गया है। दिल्ली रूट की हर बस एक चक्कर मेले का जरूर लगाएगी। ककोड़ा मेले में परिवहन निगम की ओर से बस स्टैंड बनाया गया है, जहां पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मेले के लिए 50 रोडवेज बसें लगाई गईं हैं। इनमें 10 बसें नियमित रूप से बदायूं से ककोड़ा मेले तक आएंगी-जाएंगी, जबकि 40 बसें ऐसी हैं जो दिल्ली-बदायूं रूट पर चलती हैं, लेकिन ये दिल्ली जाने से पहले या लौटने के बाद एक चक्कर मेले का लगाएंगीं। भीड़ बढ़ने पर और बसों का इंतजाम किया जाएगा। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि मेले के लिए बसों की व्यवस्था कर दी गई है। यात्रियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।