उझानी। अखिल विश्व गायत्री परिवार और स्काउट संस्था के तत्वावधान में कछला के मां भागीरथी तट पर सफाई अभियान चलाकर दीपदान किया गया। गायत्री परिजनों और स्काउट गाइड ने स्वच्छता का संदेश दिया । गंगा स्नान के दौरान गंगा में खतरे के निशान से आगे न जाने को भी जागरूक किया। स्काउट संस्था के जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा की निर्मलधारा भारत की जीवन रेखा है। मां गंगा के तटों को गंदा न करें, स्वच्छता बनाए रखें। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि मां गंगा सदियों से प्राणियों को जीवन और प्रकृति को पोषण देती आ रही है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना ने कहा कि निर्मलता प्रदान करने वाली मां गंगा को कूड़ा कचरा डालकर प्रदूषित न करें। इस मौके पर नंदनी, संजना पाल, रेनू, रंजीत कुमार, प्रेम, बंटी आदि मौजूद रहे।