बरेली। आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये कुँवरपुर क्षेत्र में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचकर सेवा का लाभ लिया।कैम्प में आएं मरीज़ों की आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क दी गई।शिविर में मुख्य अतिथि ई.अनीस अहमद ख़ाँ ने शुभारंभ किया।शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 452 मरीज़ कैम्प पहुँचे।शिविर में मेहमान ए ख़ुसूसी जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी रहे उन्होंने कहा कि ज़रूरतमन्दों से सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें बड़ी तादात में आंख की बीमारी के मरीज़ बड़ी संख्या में शामिल रहे।शिविर की टीम में डॉ नदीम अख्तर,वसीम,मोहम्मद तारिक़, कदीर अहमद ,सय्यद दानिश अली बुखारी,ताज खान,मो शुऐब, विनय बाल्मीकि,वसीम अंसारी,अंसार,सचिन,अमित,क़ामिल खान,सय्यद शाबान अली,सय्यद मुजीब उर रज़ा,बब्लू, काकू,सय्यद सफदर अली आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में कुँवरपुर,बाजदरान,मलूकपुर तलैया,घेर शेख मिट्ठू,रेती,जसौली,बिहारीपुर, खन्नू मोहल्ला आदि क्षेत्रों के मरीज़ों ने शिविर में पहुँचकर जाँचे करवाई।