पड़ोसी ने बच्ची की हत्या कर बोरे में भरकर ऊपर से लिहाफ और ईंटे रखकर छुपाया शव
बरेली। दोपहर में घर से बाहर निकली मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद उसकी लाश को पड़ोस में रहने वाली उसकी ताई के मकान में बोरे में बंद कर छुपा दिया गया कई घंटे बाद पुलिस ने लाश को कमरे में बोरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू करते हुए तीन लोगों को हिरासत में मे ले लिया।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी राजू की 4 वर्षीय बेटी मिस्ठी की लाश शनिवार शाम को उसके पास में ही रहने वाली उसकी ताई सावित्री पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम के कमरे में एक बोरे में बंद पाई गई बोरी को लिहाफ और ईंटों से दबाया गया था पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के घर वालों ने बताया कि मिस्ठी कल दोपहर में घर से बाहर गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी शाम तक उसका इंतजार करने के बाद जब पिता राजू मजदूरी करके घर वापस लौटा तो पता चलते ही उसने बेटी मिष्ठी को तलाशने की कोशिश शुरू कर दी इस काम में उसके घर के अन्य लोगों व पड़ोसियों का भी सहयोग लिया लेकिन देर तक तलाशने के बावजूद मिस्ठी का कुछ पता नहीं चला और तब घटना की जानकारी पुलिस को दी
गई कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ोसी सावित्री देवी के मकान का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खोला गया वहीं सावित्री का ससुर गंगाराम भी दिखावे के लिए घर वालों के साथ उसे तलाश में दिखावा करता रहा और खुद भी पूछताछ करता रहा लेकिन जब पुलिस पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की जब दरवाजा नहीं खुला तो एक बच्चे को दीवार लॉघ अंदर भेजा गया और उसने दरवाजा खोला पुलिस अंदर पहुंची तो सावित्री के कमरे में लेटी थी उसी कमरे में बोरे में बंद मिस्ठी की लाश पाई गई मिष्ठी के शरीर पर खुरचने के निशान थे लगता है गला दबाकर हत्या की है पुलिस ने सावित्री देवी उसके ससुर गंगाराम और उसकी पत्नी फूलन देवी को हिरासत में लेकर बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी मृतका तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी उसकी मां का नाम पूजा है।













































































