बदायूँ। नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ और स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ की ओर से नगर पालिका के सभी कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्यक्ष सचिन सक्सेना ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा चयनित सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास वेंडिंग जोन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। लोहे के चार खोखे और दो सेट रख दिए गए थे। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम 29 दिसंबर 2023 को पहुंची थी। उन खोखो में ताले डलवा दिए थे लेकिन 21 अक्टूबर को सफाईनायक को ताले तोड़े जाने की सूचना मिली। तो टीम मौके पर पहुंची थी। जहां अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने अभद्रता की और टीम पर ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष रमेश डी लाल बाल्मीकि ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ को वित्तीय अधिकार देने की मांग । कर्मचारियों का दीपावली पर शासनादेशानुसार वेतन, बोनस, पेंशन का भुगतान हो सके। पालिका टीम बस अतिक्रमण हटाने गई थी। खोखों के सामने बांस को हटाने को कहा था। ऐसे में टीम से अभद्रता भी हुई और उनपर ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में शामिल अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा ने कहा कि नगर पालिका अतिक्रमण टीम के सदस्य मानचित्रकार शरीफ अहमद, बिल्डिंग क्लर्क नारायण दत्त शर्मा ने बस सामान हटाने को कहा था। तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह किराया देता है। अपने और साथियों को बुलाकर टीम से अभद्रता की। वहां से न जाने पर झूठा मुकदमा लिखवाने तक की धमकी दी। अतिक्रमण हटाने गई टीम के सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। जो पूरी तरह से गलत है। पहले जांच की जाती है उसके बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए। इससे नगर पालिका के सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं। कर्मचारी संगठनों ने मांग की कर्मचारियों पर दर्ज रिपोर्ट को स्पंज करना चाहिए।