बरेली। आटा मिल में काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव तुला शेरपुर निवासी शेर सिंह पुत्र भान सिंह की बीती रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई उसे 8 अक्टूबर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था मृतक के घर वालों ने मिल मालिक पर हत्या का आरोप लगा दिया और बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले शेर सिंह अपने मालिक की संजय नगर स्थित मिल में काम करता था उसके बाद वह उसके दूसरे मिल में काम करने के लिए रामपुर जबरदस्ती भेज दिया गया यहीं पर घटना वाले दिन उससे अधिक समय तक काम करने को कहा गया जिसको लेकर वह नाराज हो गया उसका मिल मालिक से विवाद हो गया और गुस्साये मिल मालिक ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर से रूप से घायल हो गया तब मिल मालिक ने घरवालों को सूचना देकर बताया कि शेर सिंह मिल में ही जीने से फिसल कर घायल हुआ है उसने उसे अस्पताल में भर्ती कर गया घर वाले अस्पताल पहुंचे तो उन्हें घटना की सही जानकारी मिली जबकि मिल का मालिक फरार था उन्होंने मिल मालिक पर शेर सिंह की हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लास्ट पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी मृतक तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम भगवती है।