बरेली l एक रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में शामिल होने जा रही महिला और उसके बच्चे की रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि पति व सास गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव सनईया धनसिंह निवासी रजिया पत्नी सलीम उर्फ बब्बू की बीती रात मीरगंज चौराहा पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि रजिया अपने पति सलीम सास फातिमा बच्चे मोहम्मद अरमान के साथ मोटरसाइकिल से रामपुर निवासी एक रिश्तेदार के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कल शाम अपने घर से चली थी लेकिन मीरगंज चौराहा पर करने के पास पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे चारों बाइक सवार जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक अरमान और रजिया की मौत हो चुकी थी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सलीम और उसकी मां फातिमा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद दुर्घटना की सूचना के घर वालों को दी और मृतकों के शव जिला अस्पताल भेजो जहां से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया