बरेली l दशहरा मेला देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे युवक की रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायल की हालत भी नाजुक बनी हुई है बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव मेहतरपुर करोड निवासी राजपाल पुत्र माखनलाल की बीती रात डोहरा चौराहा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मृतक के पिता ने बताया कि राजपाल अपने पड़ोसी हिमांशु पुत्र छोटेलाल के साथ कल शाम को दशहरा के अवसर पर जोगी नवादा में लगे मेले को देखने आया था जहां से रात में दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे लेकिन डोहरा चौराहा पर पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे राजपाल की मौत हो गई और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस में राजपाल के शव को जिला अस्पताल भेजा और हिमांशु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है मृतक चार भाई बहन थे।