बरेली। भगवान वाल्मीकि जयंती प्रकट उत्सव 17 अक्टूबर को पूरे देश में भव्यता से मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य में जगह-जगह भगवान वाल्मीकि की प्रभात फेरी का शुभारंभ भोर की बेला में होना आरम्भ हो चुका है। आज प्रभात फेरी बिहारीपुर से होते हुए नई बस्ती सिविल लाइंस कुंआ कसगरान के पश्चात मोहल्ला कुंवरपुर तलैया पहुंची, जहाँ वरिष्ठ भाजपा नेता शिशुपाल कठेरिया व भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने भगवान वाल्मीकि का विधिवत पूजन कर प्रभात फेरी में आए वाल्मीकि धर्म प्रचारक व सभी धर्म प्रेमियो का पुष्प माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर रंजीत सिंह कोठारी मनोज भारती अजय रत्नाकर शोभायात्रा अध्यक्ष विशाल बिंदु प्रशांत रमेश फौजी संतोष पेशकार नरेश पाल सुनील भारत राहुल राजे गौरव पंकज पिंटू अंकित विजेंद्र रिशि विक्की हनी सीमा कठेरिया रीना रेखा सीमा आदि लोग उपस्थित रहे । प्रभात फेरी में आए सभी धर्म प्रेमियों का अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया।