बरेली। संपूर्ण भारत वर्ष में प्राचीन समय से शस्त्र पूजन की परंपरा हिंदू समाज में चली आ रही है शस्त्र पूजन में आए हुए सभी हिंदू समाज और अंतरराष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी ब कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प किया कि साल में एक दिन हम अस्त्र और शस्त्र के लिए खर्च करेंगे क्योंकि जिस तरह से जिहादी मानसिकता के लोग मठ मंदिर बहन बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं तो आने वालों दिनो में जो संघर्ष होगा वह रोड़ों पर होगा तो उसके के लिए अस्त्र और शस्त्र की जरूरत पड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष रौनक ठाकुर ने कहा कि हमे इस देश से लव जिहाद और जिहादी मानसिकता के लोगो को भी जला देना चाहिए जिससे देश में अमन शांति का माहौल रह सके। कार्यक्रम में रौनक ठाकुर,शानू गंगवार विभाग , रोहित गंगवार, अमित गंगवार , आदेश गंगवार , हरीश कुमार उपस्थित रहे।