बरेली। शनिवार को राजेन्द्र नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में महिलाओं ने डांडिया का आयोजन किया। सभी ने डांडिया डांस और गरबे का जमकर आनंद लिया। लजीज खाने के साथ बालीवुड गानों पर भी सभी ने धूमधाम से डांस किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति और माता रानी के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। बेस्ट आउट फिट,बैस्ट आई मेकअप,बैस्ट डांस के साथ और भी प्रतियोगिताएं हुई। डायरेक्टर डॉ दीक्षा सक्सेना और शिखा सक्सेना ने सभी को पुरस्कृत किया। अंत में डांडिया क्वीन का चुनाव हुआ। सभी विजेताओं को डॉ दीक्षा सक्सेना और शिखा सक्सेना ने बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधा सक्सेना और नेहा सक्सेना ने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया। डांडिया क्वीन नेहा के नाम रहा। बैस्ट डांस ज्योत्स्ना,बैस्ट ड्रेस सौम्या और बेस्ट स्माइल का टाइटल अन्नू के नाम रहा।इस अवसर पर एकता, रचना, मीनाक्षी, सुधा, मंजू, सौम्या,पायल,अन्नू, सोनाक्षी,मनी, कल्पना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं।