बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली कॉलेज में एक छात्र संगठन द्वारा छात्रों को रोक कर जबरन भाजपा का सदस्य बनाए जाने पर समाजवादी छात्र सभा संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। साथ ही अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों के संगठन द्वारा विरोध करने की भनक पाकर प्राचार्य अपने कार्यालय से छात्रों के पहुंचने से पहले ही चले गए। दरअसल बरेली कॉलेज में भाजपा समर्पित एक छात्र संगठन द्वारा छात्रों को रोक रोक कर उनके मोबाइल से मिस कॉल लगाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है। इसका समाजवादी छात्र सभा ने विरोध किया। जबरन भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर छात्र नेता प्राचार्य के कार्यालय की तरफ कूच करने लगे। जब प्राचार्य को यह पता चला कि छात्र संगठन उनके कार्यालय की तरफ आ रहा है तो वह वहां से चले गए। छात्र नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए अन्य मांगों को भी बताया। छात्र नेताओं का कहना है कि पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो गई है बरसात में छत से पानी टपकता है,इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगी चारों तरफ फैली हुई है सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक चोरी हुई थी जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कॉलेज में सेमिनार भी चालू नहीं है,सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। गरीब छात्र यहां पर दाखिला इसलिए लेते हैं कि वह बड़ी फीस को एफर्ट नहीं कर सकते। कॉलेज के अंदर छात्रावास बंद पड़ा है ऐसे में छात्र फीस से ज्यादा किराया खर्च कर देते हैं। समाजवादी छात्र सभा संगठन ने इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अल्टीमेटम दिया कि यदि उनकी मांग को नहीं पूरा किया गया तो छात्र आमरण अनशन करेंगे।