बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान सत्र 2024 – 25 हेतु राजनीति विज्ञान परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन पुनर्गठन समारोह आयोजित कर किया गया। जिसमे एमए तृतीय सेमेस्टर की अभिलाषा यादव को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि सचिव पद पर एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवांगी कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुईं। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ रविन्द्र सिंह यादव की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में अभिलाषा यादव ने 61 मत प्राप्त किया जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इशराक अहमद को 19 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पद पर गौसिया एवं पवन कुमार ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय हासिल किया। सचिव के एकल पद पर शिवांगी कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुई। संयुक्त सचिव के 2 पदों पर इशराक अहमद और भगवान सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनामिका सक्सेना, प्रीति यादव, योगिता यादव एवं रजनेश गौतम का चयन किया गया। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद अर्हता भाषण दिया जिसमें उन्होंने प्राचार्य एवं मतदाता छात्र छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया। विजेता पदाधिकारियों को डॉ संजय कुमार, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सरिता यादव एवं डॉ राशेदा खातून ने पटका पहना कर अभिनंदन किया। प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सत्य निष्ठा व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ हुकुम सिंह ने निभाई। इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सचिन राघव आदि उपस्थित थे।