बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हिंदी कहानी लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – ‘किसी स्वतंत्रता सेनानी अथवा किसी महान खिलाड़ी की कहानी पर आधारित प्रेरणादायक कहानी’। जिसमें प्रतिभाग करते हुए बच्चों ने बहुत ही ओजपूर्ण, देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कहानियाँ लिखीं। विद्यार्थियों ने अपनी कहानियों में देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन के माध्यम से देश के लिए प्राणों तक के बलिदान एवं खिलाड़ियों के जीवन परिचय के द्वारा देश के गौरव और सम्मान को बुलंदी पर पहुँचाने हेतु प्रेरित करते हुए अपनी प्रतिभा एवं कौशल का परिचय प्रदर्शित दिया। विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में लेखन कौशल विकास के साथ भाषा ज्ञान एवं उसके भीतर निहित प्रतिभा का भी बोध होता है। जोकि उसके शैक्षणिक एवं बौद्धिक स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।