बरेलीl बाकरगंज कूड़े के पहाड़ से रहने वालो को छुटकारा मिलने का नाम नही ले रहा है,गन्दगी,कीचड़ बदबू से ज़िंदगी जीना मुहाल हो चुका है,घनी आबादी वाले क्षेत्र में वर्षो से लोग समस्याओं से जूझ रहे है,घर घर में लोग बीमारियों की चपेट में है,बाकरगंज के लोगों को कूड़े के पहाड़ खत्म का आश्वासन कई सालों से मिल रहा है पर कूड़ा खत्म नही होता,कूड़े घर की पास की रोड़ तो कूड़े और कीचड़ में छिप सी गई है।स्थानीय लोगों की तमाम शिकायत के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगने के बाद भी कूड़ा खत्म नही हो रहा है,प्लांट से जितना कूड़ा खत्म हो भी जाता है उसके दोगुना बढ़ जाता है,जब तक कूड़ा पड़ना बन्द नही होगा बाकरगंज में कूड़े के पहाड़ खत्म न होंगे,शहरभर के कूड़े के लिये शहर के बाहर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू हो जाती बाकरगंज को भी स्मार्ट बनाया जा सकें, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हुए कहा कि बाकरगंज के कूड़े पहाड़ खत्म करके कूड़े की जगह पर गरीबो के लिये कॉलोनी बनाये ताकि इस इलाका का विकास हो सकें, कूड़े घर को यहाँ से शिप्ट करना ज़रूरी है ताकि आबादी को कूड़े की समस्या से मुक्ति मिल सके।क्षेत्र का सर्वे करवाकर सड़क समस्या, नाले नालियों को बनवाने का काम शुरू हो ताकि बाकरगंज मोहल्ला भी स्मार्ट बन सके।