बदायूँ। ब्लॉक संसाधन केंद्र सलारपुर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भूपेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सालारपुर के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र सालारपुर के समस्त उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर चयनित कक्षा 6,7एवं 8 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनेक पाल सिंह राठौर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सालारपुर भूपेन्द्र सिंह जी द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र,शैक्षणिक एवं विज्ञान किट तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यंत कुमार रघुवंशी,जिला सह संयोजक एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सतेंद्र पाल सिंह, लाखन सिंह, आयुषी पाराशरी, प्रेमानन्द (ARP गणित), स्वप्निल वर्मा ब्लॉक समन्वक, सुमित रस्तोगी लेखाकार,आदित्य कुमार , मो.ताहा खान आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी श्री बी.पी.सिंह गौतम के द्वारा किया गया।