बरेली। थाना कैंट में एक शख्स के साथ जमीन के बैनामे की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके बाद शख्स ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की हैं। मामला थाना कैंट के इटौंआ बेनीराम निवासी टेकचरन उर्फ छोटे लाल पुत्र ज्वाला प्रसाद का आरोप हैं उनकी इटौंआ में खुद की ज़मीन हैं जिसका को लेकर थाना कैंट के सदर बाज़ार निवासी निश्चित जायसवाल पुत्र श्रीकांत जायसवाल डायरेक्टर सौरा एवरग्रोव स्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने जमीन खरीदने को कहा जिसके एवज़ में निश्चित जायसवाल ने छोटेलाल को 70 लाख रुपए का चेक नकद दिया।जिसके बाद छोटेलाल ने जमीन का बैनामा निश्चित जायसवाल के नाम विश्वास पर कर दिया। जमीन के बनाने के बाद छोटेलाल ने चेक अपनी बैंक में भुगतान के लिए लगाया। बैंक में निश्चित के पैसे ना होने के कारण चेक बाउंस हो गया। इसके बाद छोटेलाल को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। छोटेलाल जब निश्चित से अपना पैसा मांगने गए तो निश्चित ने छोटेलाल को जान से मारने की धमकी दे डाली और छोटेलाल के साथ मारपीट भी की। आरोपी के खिलाफ छोटेलाल ने बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर वहीं उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।