बरेली । स्वच्छता ही सेवा 2024 में दिए गये कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अधिशासी अधिकारी रविन्द्र, भा र सं से द्वारा पारदर्शिता एवं आपसी संवाद को बेहतर बनाने के लिए स्वच्छता दरबार का आयोजन, युगवीणा बरातघर के निकट उत्सव बरातघर के हॉल में किया गया। जिसमें लगभग 300 स्थायी एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से लगाए गये स्वच्छता कर्मी स्वच्छता साथी उपस्थित रहे। मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गया तथा सुना छावनी परिषद कार्यालय में उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करने तथा कार्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक सुझाव तथा आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीप कुमार, सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक, राजेश कुमार, पेंशन लिपिक तथा राजेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक ने भाग लिया । छावनी परिषद कार्यालय बरेली द्वारा आरआरआर संबंधित गतिविधियाँ प्लास्टिक, ई-कचरा संग्रह अभियान, आरआरआर हेतु घर-घर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें छावनी के विभिन्न क्षेत्रों से ई-वेस्ट तथा प्लास्टिक वेस्ट एकत्र किया गया।