बदायूँ। स्वच्छता ही सेवा है के संकल्प पखवाड़े के अंतर्गत आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में परिसर के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर में उग आए बरसाती झाड़ झंकाड़ को काटकर साफ किया तथा उसके अन्दर छिपी हुई नालियों के मलबे को निकाल कर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। फावड़ा चला कर अभियान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व बताया। डॉ बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के बाद हृदय में सेवा की भावना विकसित होती है। उन्होंने स्वयंसेवियों से सेवाभाव की परंपरा का निर्वाह करने की अपील की।स्वच्छता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे, जगे समाज के लिए जगे जगे” के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी सतीश सिंह यादव ने शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता एक्शन प्लान की कार्य योजना को बनाने के लिए स्वयंसेवियों के साथ बैठक भी किया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ हुकुम सिंह, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ प्रेमचन्द आदि ने सहयोग प्रदान किया।