बदायूँ।। कुमारतनय समाज का त्रिवार्षिक चुनाव आज चुनाव अधिकारी अनुपम कुमार व सह चुनाव अधिकारी अरविंदकान्त वैश्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। जिसमे चुनाव के परिणाम अनुसार शैलेन्द्र प्रकाश वैश्य को कुमारतनय वैश्य सभा बदायूं का अध्यक्ष , संदीप वैश्य को मंत्री, एवम किशोर वैश्य को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही पल्लव वैश्य को कुमारतनय वैश्य युवा संगठन बदायूं का अध्यक्ष, शिवम् वैश्य को मंत्री एवम् अर्पित वैश्य को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संरक्षक बद्रीनारायण वैश्य, सूर्यप्रकाश (HS), सचित प्रकाश, ओमप्रकाश वैश्य, वेदप्रकाश वैश्य सहित स्वजातीय बंधु आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नवीन कार्यकारणी ने कार्तिकेय तिराहे पर जाकर हम सबके आराध्य कुमार कार्तिकेय जी को पुष्पार्चन एवम आरती कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अन्य स्वजातीय जन उपस्थित रहे।