बरेली। एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये हुए सभी विभागों के खिलाडियों, कर्मचारियों ने नरमू के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और नरमू द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की।और भविष्य में होने वाले यूनियन मान्यता के चुनाव में खुलकर नरमू के समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खिलाडियों ने अपने विचार भी व्यक्त किये तथा समय समय पर खिलाडियों के लिए नरमू द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना भी की। हॉकी खिलाडी कुणाल ने बताया कि यह एआईआरएफ की ही देन है कि यहाँ पुनः स्पोर्ट्स कोटा,कल्चरल कोटा व स्काउट कोटा मंडल स्तर पर चालू हो सका जबकि इससे पूर्व यह लम्बे समय तक बंद रहा था। ए आई आर एफ ने अपने प्रयासों से रेलवे बोर्ड पर दवाब बनाकर स्पोर्ट्स कोटे,कल्चरल कोटे व स्काउट कोटे की भर्ती का मार्ग प्रशस्त किया।इसलिए हम सभी खिलाडी एआईआरएफ , नरमू का धन्यवाद करते हैँ। क्रिकेट खिलाडी माजिद हसन ने बताया कि हम खिलाडियों के लिए जब भी समय समय पर आवश्यकता पड़ी तो सदा नरमू ने हमारा साथ दिया। हम तहे दिल से नरमू के शुक्रगुज़ार हैँ और आने वाले मान्यता यूनियन के चुनाव में हम सभी खिलाडी एकजुट होकर नरमू का समर्थन करेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक,मंडल मंत्री कामरान अहमद, मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा, बृजेश सागर,जसवीर सिंह,शिव कुमार यादव, सुहैल अली, बलबंत कुमार, अजय कश्यप,पंकज कुमार,डी वी थापा,अमित कुमार, शिव राठी,माजिद खान,योगेश राठी, उपेंद्र बहादुर सिंह, कुलबीर सिंह , दीपक गुप्ता, इशु,अपर्णा, चौधरी विपुल, सुशांत सक्सेना, विकास राणा, बलवंत सिंह, नीरज मिश्रा,अमित फ्रैंक, बी कनौजिया, प्रियंका,दीक्षा, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार,बिपरेन्द्र ठाकुर,जीतेन्द्र,प्रतिभा राव, यूनुस आदि राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कर्मचारी मौजूद रहे।यह जानकारी नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने दी है।