वजीरगंज में जुलूसे मोहम्मदी का रास्तों में हुआ इस्तकबाल, होती रही नात्ख्वानी व तक़रीर

वजीरगंज ( बदायूं )। मदरसा इस्लामिया स्कूल में सोमवार को सुबह दस बजे बारह रबीउल अव्वल के मौके पर नगर के मुस्लिमों ने इकठ्ठे होकर एक दुसरे को ईद मीलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की | इसके बाद पूर्व निर्धारित रास्तों पर हज़ारों लोगों की उपस्थिति में आकर्षक साज सज्जा व ट्रालियों से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया | पर्व पर पुलिस की व्यवस्था सराहनीय रही एवं नगर में पूर्ण शान्ति का माहौल रहा | ईद मीलादुन्नबी पर सुबह से मुस्लिमों में अपने सरकार हज़रत मुहम्मद की पैदाइश को लेकर बड़ा ही जोश था | सुबह सुबह सभी लोग नए नए कपडे पहनकर हाथों में झन्डे लिए मदरसा इस्लामिया स्कूल में इकठ्ठा हुए | मदरसे में अन्य मस्जिदों के इमाम व उलेमाओं ने लोगों को मुहम्मद साहब की ज़िन्दगी के बारे में बताया व नेक राह पे चलने की हिदायत की। इसके बाद सभी लोग हाथों में जश्ने ईद मीलादुन्नबी के झंडे लेकर नात्ख्व्वानी करते हुए कब्रिस्तान मुमताज़ नगर चांद मस्जिद दरगाह हजरत सूफी सिब्ते अहमद मदरसा फैजाने हुज़ूर नयी बस्ती जंगपुरा मदरसा हाफिज शहजाद खा मो बनिया होकर इस्लामिया स्कूल वापस आये | जिसके बाद मदरसे में फातिहा हुई और मुल्क में अमन चैन के लिए मखसूस दुआएं की गयीं | इस मुबारक दिन पर जगह जगह चौराहों तिराहों पर लंगर चाय शरबत हलवे खीर बिस्किट अदि के स्टाल लगाकर सवाब कमाया गया | इस मौके पर ज़हीर अहमद उमर कुरैशी हाफिज अबरार अहमद हाफ़िज़ इशरत मौलाना शमीम खा मक़सूद खा हाफिज इरशाद हाफ़िज़ ज़ीशान डा गुच्छन इरफ़ान, डॉ हिलाल बदायूँनी मक़सूद खा मुन्ने पहलवान नन्ने दरोगा जी , तनवीर अहमद मंसूरी ताहिर अंसारी सुलेमान अंसारी आले अहमद कुरैशी शफी मुहम्मद साबिर नूर मंसूरी मोइनुद्दीन कुरैशी जाबिर असलम मुआज्ज़िन शमसुज़ज़्मा क़मरुज़्ज़मा दाऊद अली डा सलीम खान आदि गणमान्यों के अलावा हज़ारों लोग मौजूद रहे।

पुलिस का रहा पूर्ण सहयोग वजीरगंज।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा और व्यवस्था कायम रही । लोगों ने अराजक तत्वों की अफवाह को सिरे से निकार दिया और कहा की अगर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने त्यौहार का जश्न अपने मुहल्लों में मनाते हैं तो इससे किसी को क्या तकलीफ हो सकती है। नगर में शान्ति बरकरार रखने के पुलिस ने पूरी चौकसी बरती। मो बनया में लोगों ने पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले में निकले जुलूस से किसी प्रकार की अशांति न होने के प्रति आश्वासित किया | दरगाहों मस्जिदों में भी हुआ जश्न वजीरगंज। दरगाह हज़रत सूफी सिब्ते अहमद व मस्जिद रफीकुल औलिया जामा मस्जिद करीमी मदरसा इस्लामिया चाँद मस्जिद एक मीनारा मस्जिद मदरसा फैजाने हुज़ूर आदि पर ईद मीलादुन्नबी के मौके पर पर आकर्षक सजावट की गयी। रात में नमाज़ इशा के बाद उलेमाए किराम शायरों नात्ख्वानों ने कलाम व ख़िताब से नवाज़ा।फातिहा के बाद मुल्क व कौम के लिए मखसूस दुआएं की गयीं व तबर्रुक तकसीम हुआ। इस मौके पर हाफिज अबरार अहमद जौक वजीरगंजवी डा गुच्छन इरफ़ान हाफ़िज़ जीशान तनवीर अहमद मंसूरी फारूक मिस्त्री फारूक कुरैशी खलील मसूदी रफिउज्ज़मा ऐडवोकट सादुल्ला क़म्रुज्ज़मा नूरमुहम्मद शम्सुज्ज़मा आदि सैकड़ों अकीदत मंद मौजूद रहे ।मदरसा हाफिज शहजाद कादरी दारुल उलूम में जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर इस्लामिक झंडा फहराया गया। मौलाना शमीम खान ने सरकारे दो आलम की पैदाइश के बारे में बताया। इस मौके पर मौलाना शाहनवाज़ खान हाजी छंगे डा महबूब खान खलील खा शराफत खान आदि लोग मौजूद रहे ।मस्जिद फारूकियान में जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर नमाज़ के बाद से मीलाद ख्वानी व फातिहा हुई | ईद मीलादुन्नबी के मौके पर मस्जिद की भव्य सजावट की गयी व मस्जिद के इमाम ने दुआ फरमाई | मुमताजनगर की चाँद मस्जिद में भी जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर खूब सजावट हुई व नात्ख्वानी हुई।आखिर में इमाम हाफिज इरशाद ने फातिहा पड़ी | मदरसा फैजाने हुज़ूर में नमाज़ के बाद बच्चों नात ख्वानी की व ज़िक्रे मुस्तफा हुआ। मदरसा मकबूले आम इस्लामिया स्कूल में हाफिज इरशाद ने लोगों को सीरते सरकार के बारे में लोगों को बताया।शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी वजीरगंज । ग्राम पुस्गवा में जुलूसे मुहम्मदी एक मीनारा मस्जिद चाँद मस्जिद मदरसा इस्लामिया गौसिया से जामा मस्जिद तक पहुंचा।हालाँकि प्रारंभ में जुलूस निकालने पर दुसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई।मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर दोनों पक्षों की बातें सुनी और दोनों पक्षों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद पूर्व निर्धारित रास्तों में जुलूस निकाला गया। सहमति पत्र में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने पर्व शांतिपूर्वक मनाने का वादा किया | जुलूस में अमन भाई चारे का सन्देश दिया गया और माहौल शांति पूर्वक रहा | इस मौके पर अनवार हुसैन इल्यास अहमद जाबिर शाकिर इस्लाम हुसैन अंसार हुसैन तन्जीर हुसैन डा शमशुल हुसैन मौलाना कय्यूम हाफिज वासिक आदि सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद रहे। ग्राम हतरा में गुलामे मुस्तफा कमेटी व जुम्मन कमेटी ने अजीमुश्शान जुलूसे मुहम्मदी निकाला । ये जुलूस दरगाह हज़रत शरीफ खा से हज़रत जुम्मन शाह मियां के मज़ार तक पहुंचा।इस मौके पर प्रधान रऊफ खान इशाक पहलवान कुँसिम खा गजनवी खान जमाल खा मुशाहिद खान नूर मुहम्मद मंसूर तारुद्दीन नूर अज़ीम मुजीब जाकिर अहमद समेत सैकड़ो ग्रामीण वासी मौजूद रहे | इधर नगर पंचायत सैदपुर में जुलूसे मुहम्मदी बड़े ही शान से निकाला गया | पूर्व की तरह शेर अंदाज़ पुर के लोगों ने सैदपुर के जुलूस में शामिल होकर अपना पर्व मनाया।