बरेली। बरेली हज सेवा समिति के पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि कलियर शरीफ़ दरगाह साबिर ए पाक पर कुल शरीफ की रस्म 17 सितम्बर को सुबह 10 बजे अदा की जाएगी,कुल शरीफ़ में शामिल होने के लिये बरेली से बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल होते है,ट्रेनों और बसों के साथ साथ अपने निजी वाहनों से लोगों ने जाने की तैयारी पूरी कर ली है,जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने के बाद रात में लोग कलियर शरीफ के लिये रवाना होंगे,जो अकीदतमंद किसी वजह से न पाएंगे वह हज़रत साबिर पाक के कुल शरीफ बरेली में मनाएंगे,दरगाह नासिर मियाँ के खादिम सूफी वसीम मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद नोमहला शरीफ़ स्थित दरगाह नासिर मियाँ पर सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी,9 बजे मिलाद ए पाक की महफ़िल इसके बाद महफिले समां कुल शरीफ के बाद रंग शरीफ की महफ़िल,इसके बाद हज़रिने महफ़िल को लंगर तबर्रुक बाँटा जाएंगे, यहां पर बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल होते है,बरेली के तमाम मोहल्ले की मस्जिदों के साथ साथ दरगाहों और ख़ानक़ाहों में भी कुल शरीफ मनाया जाता है।