बरेली। केसीएमटी. महाविद्यालय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सुविचार लेखन और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर, प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के महानिदेशक डॉक्टर अमरेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया की यदि वे अपना स्वाभिमान और गौरव जीवित रखना चाहते हैं तो मातृ भाषा की उन्नति ही उसका एकमात्र रास्ता है। हिंदी दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी भाषा पर गर्व करेंगे और इसे समृद्ध करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा या संवाद का ही साधन नहीं है बल्कि हर भारतीय के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक सेतु भी है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. कल्पना कटियार, ले. रचना सिंह, फरहा खान, नाज़िया कमर शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता नृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. शिव स्वरूप शर्मा, डा. सविता सक्सेना आदि मौजूद रहे।