बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के एक किसान ने बरेली डीएम दफ्तर आकर महिला ग्राम प्रधान के भाई के खिलाफ एक लाख रिश्वत मांगने की शिकायत की है। आंवला थाना क्षेत्र के किसान सियाराम पुत्र चेतराम निवासी अजुध्या थाना आंवला ने बताया कि उससे ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के भाई ने रामबहादुर प्रधानमंत्री डेरी योजना के अंतर्गत लोन दिलाने के 50 हजार रुपये की रिश्वत ली वहीं जब बैंक खाते में लोन के 7,31000 हजार रुपये खाते में आ गए तो 50 हजार रुपये की और मांग करने लगे ,रामबहादुर ने उसकी पासबुक के साथ चेकबुक भी अपने पास रख ली। जब उसने रामबहादुर को 50 हजार रुपये देने से इंकार किया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा । जब उसने विरोध किया तो रामबहादुर ने कहा कि उसने उसके चेक पर इसलिए साइन करवा लिए थे ताकि वह एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में ले सके। वहीं आरोपी उसे रास्ता रोकर पर उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे है और ना देने की स्थिति में जान हाथ धोने की बात कह रहे है। पीड़ित सियाराम ने बताया कि उसने मामले की शिकायत सीएम योगी से लेकर डीजीपी , और डीएम बरेली से की है। पीड़ित का कहना है कि वह चाहता है कि आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि वह भविष्य में किसी से रिश्वत मांगने की हिम्मत नहीं कर सके। वहीं पीड़ित ने मीडिया के सामने ग्राम प्रधान के भाई द्वारा रिश्वत लेने के फोटो भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किये है।