बरेली। शाहजहांपुर पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने बरेली पहुँचकर एडीजी से शिकायत की है। बताते चलें शाहजहांपुर थाना कलान क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि लगभग एक साल पहले पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया जिसपर पीड़िता ने केस दर्ज कराया था आरोपी ने केस से बचने के लिए शादी कर ली परन्तु ससुराल वाले लगातार उत्पीड़न करने लगे इस दौरान पीड़िता का जबरन दो बार गर्भपात भी करवा दिया ससुराल वालों से परेशान होकर पुन्हा केस दर्ज हुआ जिसमें राजनेतिक संरक्षण के चलते सात लोगों के नाम एफआईआर से निकाल दिए गए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई आरोपी लगातार मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं पीड़िता ने मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए अन्य आरोपियों के नाम एफआईआर में पुनः दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके व उसका जीवन सुरक्षित हो सके।