बरेली। अंजुमन ग़ुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी ने बिधौलिया सी.बी.गंज के रहमान गेट के नीचे जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई, जिसकी सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने की। हनीफ अजहरी ने बताया इस नूरानी महफ़िल में मुफ़्ती उमर रज़ा साहब और मुफ़्ती गुलफ़ाम रज़ा साहब रामपुरी की तक़रीरें हुईं। कॉन्फ्रेंस में शायर शादाब रज़ा बरेलवी, शायर मीर हसन मुस्तफ़ाई फरीदपुर, शायर मुस्तफ़ा मुर्तज़ा अज़हरी, नातख़्वाँ काशिफ़ रज़ा बरेलवी ने नातो-मनक़बत के नज़राने पेश किए। मुनव्वर रज़ा फैज़ी ने कॉन्फ्रेंस की निज़ामत की। आख़िर में नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ख़ुसूसी दुआ फ़रमाई। इस मौक़े पर अंजुमन ग़ुलामने मुस्तफ़ा कमेटी के हाफिज़ शादाब रज़ा, सदर सनी ख़ाँ, नायब सदर मोहम्मद अली, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद असद, जावेद, मेहदी, मोहम्मद अफ़ज़ल, नदीम ख़ाँ, इमरान, रिज़वान इंतज़ामात में शामिल रहे।