मतदेय स्थलों की सूची का हुआ आलेख प्रकाशन 12 सितम्बर तक दें आपत्ति या सुझाव
बदायूँ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उ०प्र० लखनऊ के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद में अवस्थित 112-बिसौली (अ.जा.), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर एवं 117-दातागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरान्त नई मतदेय स्थलों की आलेख सूची तैयार की गयी है।
उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 में दिये गये उपबन्धों के अनुसरण में 23 बदायूँ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की सूची में विर्निदिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख प्रकाशन बुधवार 11 सितम्बर 2024 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित की जाती है। प्रकाशित आलेख सूची जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूँ समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी (तहसील कार्यालयों) पर लोक अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि 112 बिसौली विधानसभा में वर्तमान में 455 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 455, 113 सहसवान विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 443 मतदेय स्थल के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 445, 114 बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 389 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 389, 115 बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 394 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 394, 116 शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 437 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 438 तथा 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 459 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रस्तावित मतदेय स्थल 459 हैं। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख सूची के बाबत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह लिखित रूप से दिनांक 12 सितम्बर 2024 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी/तहसीलदार कार्यालय अथवा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय (जिला निर्वाचन कार्यालय) कलेक्ट्रेट बदायूँ में प्रस्तुत कर सकते है।