बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि जशन ए ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर साल नये व पुराने से जुलुस ए मोहम्मदी निकलता है इस वर्ष पुराने शहर से 15 सितम्बर और नये शहर से 16 सितम्बर को निकलेगा और पैगम्बर ए इस्लाम के संदेश को आम करते हुए अमन भाईचारे का पैग़ाम देता है,बरेली शहर की सभी अन्जुमने विभिन्न रास्तो से होते हुए जुलूस के मुख्य स्थल से एक साथ अपने परम्परागत रास्तो से होते हुए जुलूस निकालती है,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन और मेयर डॉ उमेश गौतम जी मांग करते है कि जुलूस में बड़ी तादात में लोग शामिल होते है,पुराने शहर की कई गलियों और मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटे ख़राब है उनको ठीक कराया जाये, सड़को को गड्डा मुक्त कराया जाये, सीवरलाइन की सफाई के साथ साफ सफाई कराई जाए,मलूकपुर, ज़खीरा,बानखाना,बिहारकलां, बाकरगंज, स्वाले नगर,जसौली,खन्नू मोहल्ला, बडा बाजार,सुभाष नगर पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती,कोहाड़ापीर, दीवानखाना,आजमनगर,कुतुबखाना से लेकर कुमार टाकीज़,नॉवल्टी चौराहा,इस्लामिया रोड़,बिहारीपुर,करोलान और दरगाह आला हजरत तक सफाई व्यवस्था,लाइटो को दुरूस्त रखा जाये।